अधूरे मकान में बिजली व शौचालय की होगी व्यवस्था

ललित भागलपुर : निगम क्षेत्र में आठ साल पहले आइएचएसडीपी कार्यक्रम के तहत बने 607 मकानों में बिजली व शौचालय की भी व्यवस्था होगी. निगम इन बस्तियों में सड़क की भी व्यवस्था करेगा. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन अंतर्गत समेकित आवास एवं गंदी बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत इस योजना को धरातल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:07 AM
ललित
भागलपुर : निगम क्षेत्र में आठ साल पहले आइएचएसडीपी कार्यक्रम के तहत बने 607 मकानों में बिजली व शौचालय की भी व्यवस्था होगी. निगम इन बस्तियों में सड़क की भी व्यवस्था करेगा.
जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन अंतर्गत समेकित आवास एवं गंदी बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. निगम क्षेत्र के कई वार्ड में आठ साल पहले इंट्रीग्रेटेड हाउसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कई मकान आधे-अधूरे बने. इसमें शौचालय और रोशनी की व्यवस्था भी नहीं की गयी. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती है. इस योजना पर 514.42 करोड़ की राशि खर्च होगी. विधान परिषद चुनाव के बाद इस योजना का टेंडर होगा. इसकी जानकारी निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने दी.
मैंने इन बस्तियों का मुआयना किया था. विधान परिषद चुनाव के बाद इस योजना के लिए निविदा होगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version