दो सौ घरों में दी दस्तक
सन्हौला. जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू युवा नेता मो मुमताज के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सोनूडीह, महेशपुर, ताड़र, घनश्यामचक, दिशारथ, चकसुलेमान, फाजिलपुर, सकरामा सहित कई गांवों का दौरा कर हर घर दस्तक दी. इस दौरान राजद प्रखंड प्रवक्ता रामविलास यादव, राकेश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, मिथिलेश यादव, प्रदेश जदयू महासचिव कुंजबिहारी […]
सन्हौला. जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू युवा नेता मो मुमताज के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सोनूडीह, महेशपुर, ताड़र, घनश्यामचक, दिशारथ, चकसुलेमान, फाजिलपुर, सकरामा सहित कई गांवों का दौरा कर हर घर दस्तक दी. इस दौरान राजद प्रखंड प्रवक्ता रामविलास यादव, राकेश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, मिथिलेश यादव, प्रदेश जदयू महासचिव कुंजबिहारी चौधरी, युवा नेता मो सलीम आदि मौजूद थे.