जदयू कार्यकर्ता घूम रहे हैं घर-घर
फोटो:9- दरवाजे पर दस्तक देकर पोस्टर चिपकाते जदयू नेता प्रतिनिधि, फारबिसगंज जदयू प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चलाये जा रहे दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय झा ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज विश्वास के गांव मझुआ से की. श्री झा ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था मझुआ गांव के दिलीप विश्वास, हजारी […]
फोटो:9- दरवाजे पर दस्तक देकर पोस्टर चिपकाते जदयू नेता प्रतिनिधि, फारबिसगंज जदयू प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चलाये जा रहे दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय झा ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज विश्वास के गांव मझुआ से की. श्री झा ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था मझुआ गांव के दिलीप विश्वास, हजारी प्रसाद विश्वास, संजय विश्वास, जयप्रकाश विश्वास, धर्मनाथ मंडल सहित अन्य लोगों के घर पहुंच कर नीतीश कुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी. इसके बाद पीपरा, कुसमाहा,अमौना, बथनाहा, मटियारी सहवाजपुर पंचायत के हर घर में दस्तक दिया. दस्तक कार्यक्रम के दौरान श्री झा के अलावा अनवर राज बबलू, सुनील मंडल, जिला सचिव नौशाद आलम, अविनाश कुमार राय, प्रवक्ता पवन मिश्रा, डॉ अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे. इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना गया व उसके निदान का विकल्प बताया गया. दरवाजे पर स्टीकर भी चिपकाया गया.