छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा
फोटो:11- विद्यालय में प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, जोगबनी राशि उपलब्ध होने के बाद भी छात्रवृत्ति की राशि नहीं दिये जाने पर छात्र संगठन एनएसयूआइ द्वारा जिला महासचिव सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में जोगबनी उच्च विद्यालय में छात्रों ने हंगामा किया. शुक्रवार को छात्र संगठन एनएसयूआइ ने छात्रों से मिल रही शिकायतों के बाद जिला महासचिव […]
फोटो:11- विद्यालय में प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, जोगबनी राशि उपलब्ध होने के बाद भी छात्रवृत्ति की राशि नहीं दिये जाने पर छात्र संगठन एनएसयूआइ द्वारा जिला महासचिव सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में जोगबनी उच्च विद्यालय में छात्रों ने हंगामा किया. शुक्रवार को छात्र संगठन एनएसयूआइ ने छात्रों से मिल रही शिकायतों के बाद जिला महासचिव सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में जोगबनी उच्च विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि पिछले वर्ष भी 406 छात्रों में से सिर्फ 27 छात्रों को ही छात्रवृत्ति राशि मिली जबकि 189 छात्रों को राशि नहीं मिली. इस वर्ष भी सिर्फ पिछड़ी व अति पिछड़ी जाति के छात्रों के ही राशि दी जा रही है. जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र इस राशि से वंचित रह गये हैं. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रयाग नाथ झा का कहना है कि पिछले वर्ष 406 छात्रों में सिर्फ 217 छात्रों का ही छात्रवृत्ति राशि विभाग द्वारा भेजा गया था बाकी के 189 छात्रों की राशि नहीं भेजी गयी थी. जबकि इस वर्ष भी 649 पिछड़ी व अति पिछड़ी जाति के छात्रों को ही छात्रवृत्ति राशि विभाग के द्वारा भेजी गयी है. जिन्हें 1800 रुपये प्रति छात्र की दर से राशि वितरित की जायेगी. ज्ञात हो कि इसी मसले को लेकर पिछले दिनों अभाविप द्वारा काफी हंगामा किया गया था. उस वक्त डीपीओ नंद किशोर राम ने आश्वासन दिया था कि जिन छात्रों की राशि विभाग द्वारा आवंटित नहीं हुई है वे उस राशि को जल्द से जल्द आवंटित नहीं करायी गयी है. मौके पर पहुंचे एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष बेलाल अली ने कहा कि अगर छात्रों की राशि जल्द आवंटित नहीं की गयी तो एनएसयूआइ द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर मोहन मंडल, इमरान, सन्नी, विशाल, अमीर, राहुल अनुज, पवन, प्रति कुमारी, राधा, नेहा, चंदा आदि उपस्थित थे.