सांख्यिकी सहायकों की बैठक
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के गांगुली पार्क में सांख्यिकी सहायकों की बैठक नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ की मांगों के समर्थन में चलाये जा रहे सत्याग्रह आंदोलन पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी सांख्यिकी सहायक से आह्वान किया गया कि पांच जुलाई […]
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के गांगुली पार्क में सांख्यिकी सहायकों की बैठक नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ की मांगों के समर्थन में चलाये जा रहे सत्याग्रह आंदोलन पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी सांख्यिकी सहायक से आह्वान किया गया कि पांच जुलाई को सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में भाग लंे. बैठक में धनंजय कृष्ण, नवीन, अजय, दीपक, मारूति, विभाष, राजेश सत्यम आदि एवीएस मौजूद थे. घर-घर दी दस्तककहलगांव. जदयू प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत ओरियप, अंतीचक, एकडारा, किसनदासपुर, मोहनपुर, गोघट्टा एवं रामपुर पंचायत में घर-घर दस्तक दी. इसमें मो फकीर, विजय कुमार सिन्हा, मनोज जायसवाल, रघुवीर रजक आदि शामिल थे.