विधायक ने शुरू कराया 15 माह से खराब बोरिंग का काम
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर वार्ड-39 के मौलानाचक, कसाब टोला में लगा बोरिंग पिछले करीब 15-16 माह से खराब पड़ा था. मोहल्लेवासियों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. बोरिंग खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. स्थानीय […]
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर वार्ड-39 के मौलानाचक, कसाब टोला में लगा बोरिंग पिछले करीब 15-16 माह से खराब पड़ा था. मोहल्लेवासियों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. बोरिंग खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर विधायक अजीत शर्मा से भी की. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विधायक ने निगम से कह कर तत्काल बोरिंग का काम शुरू कराया. शुक्रवार को विधायक श्री शर्मा ने कसाब टोला पहुंच कर बोरिंग के काम का शुभारंभ कराया. इस मौके पर मोहल्ले वासियों ने मिठाई बांट कर विधायक का शुक्रिया अदा किया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक के साथ मो. शमशेर, डॉ महबूब, मो. पप्पू, मिंटू कुरैशी, राशीद असलम, डॉ अभय आनंद, पंकज सिंह, भोला खान, अभिषेक चौबे, संतोष कुमार, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे.