गृहभेदन पर लगायें अंकुश

– सिटी एएसपी ने क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों को दिया निर्देश- रात्रि गश्ती पर दें विशेष ध्यान,अनुसंधान में नहीं करें देरीसंवाददाताभागलपुर : शुक्रवार को कोतवाली आदर्श थाना में सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने क्राइम मीटिंग में बरारी, बबरगंज व जीरो माइल थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में गृह भेदन जैसे अपराध पर अंकुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 AM

– सिटी एएसपी ने क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों को दिया निर्देश- रात्रि गश्ती पर दें विशेष ध्यान,अनुसंधान में नहीं करें देरीसंवाददाताभागलपुर : शुक्रवार को कोतवाली आदर्श थाना में सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने क्राइम मीटिंग में बरारी, बबरगंज व जीरो माइल थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में गृह भेदन जैसे अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के बैंकों व स्कूलों के आसपास के एरिया में मोटरसाइकिल की जांच करने का निर्देश दिया. एएसपी ने कहा कि गृह भेदन पर अंकुश लगाने के रात को अपने थाना क्षेत्र के इलाके में रात्रि गश्ती जरूर करें. बैठक में उपस्थित सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने को कहा. उन्होंने क्षेत्रीय अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाने को कहा और यह भी कहा कि अपने क्षेत्र के फरार व जेल से निकले अपराधियों की गतिविधियों पर जरूर नजर रखें.

Next Article

Exit mobile version