187 बेटिकटों से 47 हजार जुर्माना की वसूली
संवाददाता, भागलपुर ट्रेन में यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए रेलवे अधिकारियों, टीटीइ आदि ने आरपीएफ की मदद से शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व एसीएम बीटी राव ने किया. रेलवे अधिकारियों ने दानापुर इंटरसिटी, साहेबगंज इंटरसिटी, वनांचल आदि ट्रेनों से 187 बेटिकटों को पकड़ा. उससे 47 हजार 796 रुपये जुर्माने की राशि वसूली […]
संवाददाता, भागलपुर ट्रेन में यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए रेलवे अधिकारियों, टीटीइ आदि ने आरपीएफ की मदद से शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व एसीएम बीटी राव ने किया. रेलवे अधिकारियों ने दानापुर इंटरसिटी, साहेबगंज इंटरसिटी, वनांचल आदि ट्रेनों से 187 बेटिकटों को पकड़ा. उससे 47 हजार 796 रुपये जुर्माने की राशि वसूली गयी. ट्रेनों में चेकिंग अभियान से बेटिकटों में हड़कंप मचा है.