अपराध से अर्जित संपत्ति अर्जित करने वाले की होगी सूची तैयार :एसएसपी

– एसएसपी ने कहा, तीनों डीएसपी जिले के ऐसे अपराधियों की दो दिनों में करेंगे सूची तैयार- जिले में कई कुख्यातों पर पुलिस की नजर- डीजीपी के निर्देश के बाद एसएसपी ने की कार्रवाईसंवाददाताभागलपुर : जिले में वैसे अपराधी जिन्होंने अपराध के बल पर करोड़ों की बेमानी संपत्ति अर्जित कर ली हैं और अर्जित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 AM

– एसएसपी ने कहा, तीनों डीएसपी जिले के ऐसे अपराधियों की दो दिनों में करेंगे सूची तैयार- जिले में कई कुख्यातों पर पुलिस की नजर- डीजीपी के निर्देश के बाद एसएसपी ने की कार्रवाईसंवाददाताभागलपुर : जिले में वैसे अपराधी जिन्होंने अपराध के बल पर करोड़ों की बेमानी संपत्ति अर्जित कर ली हैं और अर्जित करने में लगे हुए हैं, वैसे अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी. शुक्रवार को डीजीपी के निर्देश के बाद एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि तीनों डीएसपी ऐसे अपराधियों की सूची तैयार करेंगे. सूबे में हाल के दिनों में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. इस तैयारी की पहली कड़ी बाढ़ के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रूप में जनता देख रही है. अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी ने सूबे के सभी जिले के एसएसपी और एसपी को इस आशय का निर्देश दिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि जिले में अपराध के बल पर संपत्ति अर्जित करनेवाले अपराधियों की सूची तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि तीनों डीएसपी को दो दिनों में सूची तैयार करने को कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि अपराध के बल पर अर्जित करने वाले संपत्ति हर हाल में जब्त होगी.

Next Article

Exit mobile version