जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
सबौर/नाथनगर. गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से गंगा के छाड़न नदियों में भी पानी बढ़ गया है. गंगा किनारे रहने वाले ग्रामीणों की इससे परेशानी बढ़ गयी है. बांस की चचरी पुल से लोग आवागमन कर रहे थे. पानी बढ़ने से अब नाव से आवागमन कर रहे हैं. जलस्तर बढ़ने से नाथनगर के […]
सबौर/नाथनगर. गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से गंगा के छाड़न नदियों में भी पानी बढ़ गया है. गंगा किनारे रहने वाले ग्रामीणों की इससे परेशानी बढ़ गयी है. बांस की चचरी पुल से लोग आवागमन कर रहे थे. पानी बढ़ने से अब नाव से आवागमन कर रहे हैं. जलस्तर बढ़ने से नाथनगर के जामुनियां नदी, चंपानदी आदि धार में भी पानी बढ़ गया है. सबौर में राजपुर मुरहन पथ पर घोघा नदी का अस्थायी पुल डूब गया है.जल स्तर बढ़ने से फरका पंचायत के इंगलिश गांव के पास कटाव का खतरा मंडराने लगा है. दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि में लगी मक्का व सब्जी की फसल के डूबने का खतरा बढ़ गया है.