भागलपुर पुलिस बनेगी स्मार्ट पुलिस

– सात थानों को मिली हाइटेक बोलेरो गाड़ी – सायरन, फ्लैश लाइट व थाना नंबर लिखा है गाड़ी में संवाददाता, भागलपुरभागलपुर पुलिस ने स्मार्ट पुलिस बनने की कवायद शुरू कर दी है. इस दिशा में पुलिस प्रशासन ने सबसे पहले थाना की गाड़ी को हाइटेक किया है. मुख्यालय से सात नयी बोलेरो जिला पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 10:05 PM

– सात थानों को मिली हाइटेक बोलेरो गाड़ी – सायरन, फ्लैश लाइट व थाना नंबर लिखा है गाड़ी में संवाददाता, भागलपुरभागलपुर पुलिस ने स्मार्ट पुलिस बनने की कवायद शुरू कर दी है. इस दिशा में पुलिस प्रशासन ने सबसे पहले थाना की गाड़ी को हाइटेक किया है. मुख्यालय से सात नयी बोलेरो जिला पुलिस को भेजी गयी है. गाड़ी में खास यह है कि सायरन और ऊपर हूड में फ्लैश लाइट लगा है. अब दूर से ही लोगों को पुलिस गाड़ी दिखाई देने लगेगी. इसके अलावा गाड़ी के दोनों ओर संबंधित थाना का नंबर लिखा है, ताकि लोगों को अपने थाना का नंबर याद रहे. किसी घटना व परेशानी होने पर वे थाना को सूचना दे सकें. पहले चरण में इशाकचक, तातारपुर, हबीबपुर, लोदीपुर, जीरोमाइल, मोजाहिदपुर व कोतवाली थाना को नयी बोलेरो गाड़ी दी गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस महकमा को स्मार्ट किया जायेगा. इसमें थाना से लेकर थाना जीप को भी हाइटेक किया जायेगा. सबसे पहले थाना की जीप में बदलाव किया गया है. साथ ही थानों को यह गाड़ी उपलब्ध करा दी गयी है. बाकी बचे थानों को भी नयी बोलेरो उपलब्ध करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version