फ्रेंचाइजी कंपनी पर एसबीपीडीसीएल का बकाया 60 करोड़

-उपभोक्ताओं पर मामूली बकाया, तो फ्रेंचाइजी कंपनी काट रहा कनेक्शन-सरकारी बिजली कंपनी बकाये बिल की वसूली के प्रति है बेफिक्र संवाददाता, भागलपुर. बिजली उपभोक्ताओं के मामूली बकाया पर फ्रेंचाइजी कंपनी कनेक्शन काट रही है, लेकिन सरकारी बिजली कंपनी (एसबीपीडीसीएल) फ्रेंचाइजी कंपनी से न तो बकाया वसूल पा रही है और न ही किसी तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 11:05 PM

-उपभोक्ताओं पर मामूली बकाया, तो फ्रेंचाइजी कंपनी काट रहा कनेक्शन-सरकारी बिजली कंपनी बकाये बिल की वसूली के प्रति है बेफिक्र संवाददाता, भागलपुर. बिजली उपभोक्ताओं के मामूली बकाया पर फ्रेंचाइजी कंपनी कनेक्शन काट रही है, लेकिन सरकारी बिजली कंपनी (एसबीपीडीसीएल) फ्रेंचाइजी कंपनी से न तो बकाया वसूल पा रही है और न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई कर रही है. बकाया राशि की वसूली के प्रति एसबीपीडीसीएल बेफिक्र है. एसबीपीडीसीएल का फ्रेंचाइजी कंपनी पर बकाया अबतक 56 करोड़ रुपये पार कर गया है. हर माह औसतन पांच से सात करोड़ का बकाया राशि बढ़ती जा रही है. जून का बिलिंग करीब 60 करोड़ रुपये का हुआ है, जिसमें 48.45 करोड़ एरियर शामिल है.

Next Article

Exit mobile version