बैंक लोन रिकवरी की तेजी पर ध्यान दें : जयराम
तसवीर: मनोज -लोन रिकवरी को लेकर बिहार ग्रामीण बैंक के जीएम ने की बैठक – कम लोन रिकवरी वाले पांच शाखा के प्रबंधक भी हुए शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार ग्रामीण बैंक के जीएम जयराम सिंह ने शनिवार को लोन रिकवरी को लेकर लोन रिकवरी एजंेट व शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में […]
तसवीर: मनोज -लोन रिकवरी को लेकर बिहार ग्रामीण बैंक के जीएम ने की बैठक – कम लोन रिकवरी वाले पांच शाखा के प्रबंधक भी हुए शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार ग्रामीण बैंक के जीएम जयराम सिंह ने शनिवार को लोन रिकवरी को लेकर लोन रिकवरी एजंेट व शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने लोन रिकवरी की तेजी पर ध्यान देने पर बल दिया. इस दौरान कम लोन रिकवरी वाले पांच शाखा भागलपुर, मुंगेर, भीखनपुर, सुलतानगंज व बौंसी के प्रबंधक से आ रही समस्याओं पर बातचीत की. बैठक में आठ अलग-अलग लोन रिकवरी एजेंट ने जीएम के सामने लोन रिकवरी में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की. शाखा प्रबंधक स्तर पर आनेवाली दिक्कतों का जीएम ने मौके पर निबटारा किया. लोन रिकवरी एजेंट ने जीएम से लोन रिकवरी निर्देश को लेकर तालमेल का अभाव, कमीशन का समय पर नहीं मिलना और कागजी कार्रवाई की देरी के बारे मंे बताया.मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र चौधरी, प्रधान कार्यालय के रिकवरी विभाग से परितोष कुमार, राजीव रंजन, क्षेत्रीय कार्यालय के एस जायसवाल आदि उपस्थित थे.