लूटपाट में उठ रहे सवाल
रोयल इनफील्ड शोरूम के मालिक दुकान बंद कर शाम 7.30 बजे घर के लिए निकले थे. घटना नौ बजे रात में बैजानी के पास घटी. किस कारण डेढ़ घंटे के बाद बैजानी पहुंच पाये. जबकि दुकान से घर का रास्ता आधा घंटे का है. मार्ग पर ट्रकों का जमावड़ा रहता है. अगर गोली चली व […]
रोयल इनफील्ड शोरूम के मालिक दुकान बंद कर शाम 7.30 बजे घर के लिए निकले थे. घटना नौ बजे रात में बैजानी के पास घटी. किस कारण डेढ़ घंटे के बाद बैजानी पहुंच पाये. जबकि दुकान से घर का रास्ता आधा घंटे का है. मार्ग पर ट्रकों का जमावड़ा रहता है. अगर गोली चली व लूटपाट हुई, तो ट्रक चालकों को क्यों नहीं पता चला. पुलिस इस मामले में भी छानबीन कर रही है.