पूर्व मॉनसून मेंटेनेंस, फिर भी राहत नहीं

– टूट कर गिर रहा हाइवोल्टेज तार, घंटों बाधित हो रही बिजली संवाददाता, भागलपुरबरसात में शहर को निर्बाध बिजली मिलती रहे, इसके लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने जर्जर आपूर्ति लाइन का पूर्व मॉनसून मेंटेनेंस कराया. बावजूद शहर के लोगों को बिजली से राहत नहीं मिल सकी है. कभी भी, कहीं भी तार टूट कर गिर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 12:05 AM

– टूट कर गिर रहा हाइवोल्टेज तार, घंटों बाधित हो रही बिजली संवाददाता, भागलपुरबरसात में शहर को निर्बाध बिजली मिलती रहे, इसके लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने जर्जर आपूर्ति लाइन का पूर्व मॉनसून मेंटेनेंस कराया. बावजूद शहर के लोगों को बिजली से राहत नहीं मिल सकी है. कभी भी, कहीं भी तार टूट कर गिर रहा है और घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि फ्रेंचाइजी कंपनी ने मॉनसून प्रवेश करने के कुछ ही दिन पहले मेंटेनेंस का काम शुरू किया, जो आधा अधूरा रह गया. जिस फीडर की आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस दो से चार बार किया गया, वह भी आपूर्ति के लायक दुरुस्त नहीं है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने गरमी आने से पहले भी आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कराया था, लेकिन पूरी गरमी लोगों को बिजली से राहत नहीं मिल सकी. मेंटेनेंस के नाम पर खानापूरीफ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर केवल खानापूरी की जाती रही. उनका उद्देश्य केवल बिजली आपूर्ति कम कर पैसा बचाना है. अन्यथा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक एक-एक फीडर को दो से तीन दिन बंद रख कर मेंटेनेंस कराने से बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होती, लेकिन शहर में मेंटेनेंस वाले फीडर से ही शहर को धोखा मिल रहा है. विक्रमशिला फीडर चार घंटे बंद कुतुबगंज में शनिवार को ट्रांसफॉर्मर बदलने के कारण विक्रमशिला फीडर चार घंटे तक बंद रहा, जिससे दक्षिणी शहर को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं मिल सकी. बिजली नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version