पीजी छात्रावास की स्थिति सुधारने की मांग

भागलपुर. छात्र लोक समता की जिला इकाई ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से पीजी छात्रावास की स्थिति सुधारने की मांग की है. जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने कुलपति के नाम सौंपे आवेदन में कहा है कि पीजी छात्रावास में अवैध रूप से कुछ लोग रह रहे हैं. ऐसे लोग छात्रावास को शराब का अड्डा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 12:05 AM

भागलपुर. छात्र लोक समता की जिला इकाई ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से पीजी छात्रावास की स्थिति सुधारने की मांग की है. जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने कुलपति के नाम सौंपे आवेदन में कहा है कि पीजी छात्रावास में अवैध रूप से कुछ लोग रह रहे हैं. ऐसे लोग छात्रावास को शराब का अड्डा बना दिया है. छात्रावास में अनैतिक कार्य होने का भी आरोप लगाया. जिला लोक शिक्षक संघ की बैठकफोटो : आशुतोषभागलपुर. जिला स्कूल परिसर में जिला लोक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को हुई. बार-बार लोक शिक्षकों का समायोजन करने का भरोसा दिये जाने के बाद भी सरकार द्वारा समायोजन नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया. अध्यक्ष पिताम्बर शुक्ला ने कहा कि 14 जुलाई से पटना के आर ब्लॉक में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित कर मांगों से अवगत कराया गया है. बैठक में ऋषि कांत साह, मो सत्तार, कुमारी विंदु, चंद्र शोभा, शांति कुमारी, रीना कुमारी, ललिता कुमारी, घनश्याम भगत, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, रविकांत कुमार, नीरज, विपिन, नरेश, प्रकाश, विरेंद्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version