शिक्षिका के घर पर बमबाजी

भागलपुर: मिरजानहाट के कमल नगर कॉलोनी निवासी शिक्षिका डेजी सिंह के घर पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. अपराधियों ने उनके घर पर दो बम पटका. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. बमबाजी के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पाकर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती व बबरगंज थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:35 AM
भागलपुर: मिरजानहाट के कमल नगर कॉलोनी निवासी शिक्षिका डेजी सिंह के घर पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. अपराधियों ने उनके घर पर दो बम पटका. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. बमबाजी के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पाकर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती व बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पहुंचे. मौके से पुलिस को बम का अवशेष मिला है. जांच के उपरांत प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि एकतरफा प्रेम के चक्कर में बमबाजी की गयी है.
किराये के मकान में रहती हैं शिक्षिका : शनिवार को दोपहर 1.45 बजे बालेश्वर यादव के किराया के मकान में रह रही शिक्षिका डेजी सिंह के घर पर अपराधी ने बम से हमला कर दिया. मकान की दीवार पर बम मारने से प्लास्टर झड़ गया. बालेश्वर यादव की पत्नी प्रेमलता देवी ने बताया कि उनके मकान में शिक्षिका डेजी सिंह किराये पर रहती हैं. बम फटने की आवाज सुनायी दी. लेकिन उस वक्त घर में कोई नहीं था.
बेटी को परेशान करता है युवक : स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षिका डेजी सिंह को एक पुत्र व एक पुत्री है. लड़की बीए में पढ़ाई करती है. मोहल्ले का ही एक युवक जबरन उस लड़की से प्रेम प्रसंग चलाना चाहता है. वह लड़की को परेशान करता रहता है. लेकिन लड़की के परिवार को यह पसंद नहीं है. कुछ दिन पहले इसी मामले को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने युवक के साथ मारपीट भी की थी. युवक कमल कॉलोनी का ही रहनेवाला बताया जाता है.
जबरन करना चाहता है शादी : इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के बाद एक तरफा प्रेम का मामला सामने आ रहा है. स्थानीय युवक बबलू सिंह शिक्षिका की बेटी से जबरन शादी करना चाहता है. जबकि लड़की पक्ष को यह मंजूर नहीं है. दबाव बनाने के लिए बमबाजी कर रहा है. लड़की के घर के सामने मकान में रह रहे बबूल सिंह के घर की भी पुलिस ने तलाशी ली. घर से कुछ नहीं मिला है. एक लड़की का आइडी कार्ड मिला है. उसकी जांच की जा रही है. जांच से यह सामने आ रहा है कि बबलू सिंह कॉलोनी में दबंगई करता है. घटना के बाद से बबलू सिंह घर में ताला लगा कर फरार है.
बम हमला की हो रही जांच : कमल नगर कॉलोनी में शिक्षिका के घर पर बम से हमला मामले में पुलिस पदाधिकारी जांच कर रही है. अब तक लड़की पक्ष के लोगों से बात नहीं हो पायी है. बम से हमला करनेवाला लड़का भी फरार है. जांच के उपरांत पूरा मामला सामने आ पायेगा.
विवेक कुमार, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version