एमएलसी का चुनाव प्रचार थमा
सन्हौला. सात जुलाई को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव का प्रचार रविवार की शाम थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर जा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे. रविवार को सभी पार्टी के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इधर स्थानीय […]
सन्हौला. सात जुलाई को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव का प्रचार रविवार की शाम थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर जा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे. रविवार को सभी पार्टी के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इधर स्थानीय प्रशासन ने चुनाव को लेकर सारी तैयारी कर ली है. प्रखंड परिसर के ट्राइसम भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है. चुनाव सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता ने बताया कि प्रखंड की कुल 18 पंचायतों से 277 त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मताधिकार का प्रयोग करेंगे.