बारिश व वज्रपात से जगह-जगह तार व इंसुलेटर टूटे
आधे कहलगांव की बिजली 10 घंटे ठपप्रतिनिधि, कहलगांव शनिवार की रात बारिश व ठनका गिरने से कहलगांव में कई जगह तार टूट कर गिर गये, इंसुलेटर टूट गये और डिस पंक्चर हो गया. इससे नगर के आधे क्षेत्र की बिजली शनिवार की रात करीब तीन बजे से ठप हो गयी. इससे इस उमस भरी गरमी […]
आधे कहलगांव की बिजली 10 घंटे ठपप्रतिनिधि, कहलगांव शनिवार की रात बारिश व ठनका गिरने से कहलगांव में कई जगह तार टूट कर गिर गये, इंसुलेटर टूट गये और डिस पंक्चर हो गया. इससे नगर के आधे क्षेत्र की बिजली शनिवार की रात करीब तीन बजे से ठप हो गयी. इससे इस उमस भरी गरमी में लोगों को काफी परेशानी हुई. रविवार को दोपहर बाद करीब एक बजे 10 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई.पुराना अस्पताल के पास ट्रांसफॉर्मर नंबर पांच में मरम्मत का काम करा रहे फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के सुपरवाइजर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात बारिश और ठनका गिरने से भदेर पावर सबस्टेशन में तीन इंसुलेटर उड़ गये. पेट्रोल पंप बगीचा के पास तार टूट कर गिर गया और डिस पंक्चर हो गया. ट्रांसफॉर्मर नंबर पांच के पास मारवाड़ी टोला लेन में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया और दो डिस भी पंक्चर हो गये. जिस समय तार गिरा, सड़क पर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि एक सप्ताह में कई जगह डिस पंक्चर होने से बिजली बाधित हुई है. श्री सिंह ने बताया कि डिस पर काफी मात्रा में धूल जम जाती है, जिस पर पानी गिरने से यह पंक्चर हो जाता है.