इलाज के दौरान गर्भवती की मौत
अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामाप्रतिनिधि, भरगामाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में रविवार की सुबह इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका पैकपार निवासी धीरेंद्र मंडल की पत्नी थी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएचसी में हंगामा किया. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ […]
अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामाप्रतिनिधि, भरगामाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में रविवार की सुबह इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका पैकपार निवासी धीरेंद्र मंडल की पत्नी थी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएचसी में हंगामा किया. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार ने मामले को शांत कराया. परिजनों ने बताया कि प्रसव के लिए हीरा देवी को शनिवार की रात्रि पीएचसी लाया गया, जहां रात भर इलाज चला. सुबह जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया, लेकिन परिजन जब तक उसे सदर अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी पीएचसी में ही मौत हो गयी. परिजनों ने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार पर आरोप लगाया कि वे अस्पताल में रहते ही नहीं हैं. इस वजह से आयुष चिकित्सकों ने इलाज किया. चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को सदर अस्पताल में ले जाने में देरी होने के कारण मौत हुई, जबकि परिजनों का कहना था कि चिकित्सकों ने समय रहते महिला को रेफर नहीं किया. सीओ ने बताया कि परिजनों द्वारा डीएम को सूचना दी गयी थी. इसके आलोक में डीएम ने उन्हें जांच के लिए भेजा. परिजनों ने अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने का भी आरोप लगाया. इस मुद्दे पर चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल का एंबुलेंस दो माह से खराब है.