लोजपा सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने मनाया 69वां जन्म दिन

शाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार में लोजपा दलित सेना के जिलाध्यक्ष पीयूष पासवान की अध्यक्षता में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का 69वां जन्म दिन मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने लंबी आयु की कामना कर मिठाइयां बांटी. मौके पर भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, शफी आलम, अरुण पासवान, राजीव गुप्ता, सियाराम पासवान सहित अन्य मौजूद थे. सर्पदंश से महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 10:05 PM

शाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार में लोजपा दलित सेना के जिलाध्यक्ष पीयूष पासवान की अध्यक्षता में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का 69वां जन्म दिन मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने लंबी आयु की कामना कर मिठाइयां बांटी. मौके पर भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, शफी आलम, अरुण पासवान, राजीव गुप्ता, सियाराम पासवान सहित अन्य मौजूद थे. सर्पदंश से महिला की मौतशाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के पचकठिया गांव निवासी 30 वर्षीय महिला अनिता देवी की मौत सप्रदंश से हो गयी. महिला घर से बाहर शौच के लिये जा रही तभी सांप ने डंस दिया. परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया.

Next Article

Exit mobile version