जेएलएनएमसीएच में जल संकट, मरीज व कर्मचारी परेशान
– इमरजेंसी की ठीक से नहीं हुई सफाई, दिन भर परेशान रहे मरीज- इमरजेंसी में पर्याप्त मात्रा में ग्लब्स नहीं मिलने की शिकायत कीवरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को जल संकट से मरीजों को काफी परेशानी हुई. इमरजेंसी व ऑपरेशन थियेटर में दिन भर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. […]
– इमरजेंसी की ठीक से नहीं हुई सफाई, दिन भर परेशान रहे मरीज- इमरजेंसी में पर्याप्त मात्रा में ग्लब्स नहीं मिलने की शिकायत कीवरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को जल संकट से मरीजों को काफी परेशानी हुई. इमरजेंसी व ऑपरेशन थियेटर में दिन भर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. पाइप में खराबी से पानी नहीं आ रहा था. मेंटनेंस के कार्य को लेकर पानी की दिक्कतें हुई. बाहर से पानी लाकर इमरजेंसी की सफाई की गयी, लेकिन वह पर्याप्त नहीं थी. बारिश के दिनों में 24 घंटे सफाई की आवश्यकता पड़ती है. वैसे तो अस्पताल में सफाई व्यवस्था अच्छी रहे इसका पूरा दारोमदार एजेंसी को है, लेकिन इसका पालन ठीक से नहीं होता है. बारिश के दिनों में इमरजेंसी परिसर कीचड़ व पानी से गंदा हो जाता है. ऐसे में मरीजों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इमरजेंसी में अधिकतर मरीज गंभीर ही होते हैं. खास कर मारपीट-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. चिकित्सकों का कहना है कि तेज बारिश से इमरजेंसी के हॉल में पानी आ जाता है. भरती मरीजों ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा साफ करने के बाद भी बदबू करता है. फिनाइल का असर नहीं दिखता है. इमरजेंसी के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से नर्सों ने शिकायत की है कि यहां पर्याप्त मात्रा में ग्लब्स नहीं मिलते हैं. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि ऐसा नहीं है. पर्याप्त मात्रा में इन सब चीजों की व्यवस्था है.