आधार कार्ड का डॉक्यूमेंट नहीं, तो नहीं लें टेंशन

— 13 जुलाई के बाद सूबे के स्कूलों में बनेगा कार्ड — सभी केंद्रों को आवश्यक तैयारी का निर्देश संवाददाता,पटनाआधार कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट नहीं है,तो टेंशन नहीं लें. यूआइडीएआइ ने काम आसान कर दिया है. स्कूलों के हेडमास्टर के सर्टिफिकेट पर ही आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. इसके लिए अभिभावकों को परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 10:05 PM

— 13 जुलाई के बाद सूबे के स्कूलों में बनेगा कार्ड — सभी केंद्रों को आवश्यक तैयारी का निर्देश संवाददाता,पटनाआधार कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट नहीं है,तो टेंशन नहीं लें. यूआइडीएआइ ने काम आसान कर दिया है. स्कूलों के हेडमास्टर के सर्टिफिकेट पर ही आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. इसके लिए अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूआइडीएआइ के अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर बच्चों के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. इसलिए नियमों को सरल किया गया है. कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए हेडमास्टर का सर्टिफिकेट ही काफी होगा. इसमें उनके उम्र, पिता का नाम और आवासीय पता का जिक्र होगा. वर्तमान में सूबे के 8500 सरकारी स्कूलों में आधार कार्ड के लिए कैंप लगेगा. स्कूलों को मिला निर्देश . यूआइडीएआइ ने सूबे के सभी आधार केंद्रों को आधार कार्ड बनाने के लिए तैयारी रखने का निर्देश दिया है. केंद्रों को कहा गया है कि 13 जुलाई के बाद कार्ड बनेगा. इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार रहें. इसमें कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर सिस्टम की संख्या भी बढ़ाने को कहा गया है. स्कूलों को दिये गये समय पर आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. सहूलियत के अनुसार यह काम होगा. अधिकारियों ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है. इसके लिए तेजी से काम करें.

Next Article

Exit mobile version