दवा रहते, थमा दी बाहर का परचा
भागलपुर. सदर अस्पताल में रविवार की शाम सात बजे गोनू धाम की संगीता देवी को ऑपरेशन के बाद फॉलोअप के लिए मिलने वाली दवा बाहर से लाने का परिजनों को परचा थमा दिया गया. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भी बाहर से दवा लाये थे. अब स्लाइन और अन्य दवा के लिए बाहर […]
भागलपुर. सदर अस्पताल में रविवार की शाम सात बजे गोनू धाम की संगीता देवी को ऑपरेशन के बाद फॉलोअप के लिए मिलने वाली दवा बाहर से लाने का परिजनों को परचा थमा दिया गया. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भी बाहर से दवा लाये थे. अब स्लाइन और अन्य दवा के लिए बाहर से परचा दिया गया है. ड्यूटी पर मौजूद वार्ड सिस्टर ने आरएल तीन पीस, डीएनएस पांच प्रतिशत व अन्य दवा बाहर से लाने को कहा. इसके बाद परिजनों ने बाहर से दवा मंगाया, तब मरीज को दिया गया.