नंद किशोर सिंह अध्यक्ष व डॉ संजय बने सचिव
-रोटरी क्लब का 57 वां पदस्थापना समारोहफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुररोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को तिलकामांझी स्थित एक स्थानीय होटल में 57वां पदस्थापना समारोह हुआ. समारोह में नये अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, सचिव डॉ संजय सिंह व कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार को पदस्थापित किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ शंकर ने नये अध्यक्ष […]
-रोटरी क्लब का 57 वां पदस्थापना समारोहफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुररोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को तिलकामांझी स्थित एक स्थानीय होटल में 57वां पदस्थापना समारोह हुआ. समारोह में नये अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, सचिव डॉ संजय सिंह व कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार को पदस्थापित किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ शंकर ने नये अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह को कार्यभार सौंपा. अतिथियों का स्वागत राम कुमार मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व जिला पाल डॉ जेपी सिन्हा का परिचय व स्वागत क्लब के पूर्व अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने किया. मुख्य अतिथि डॉ सिन्हा ने रोटरी वर्ष 2015-16 के लिए रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के नारा विश्व के लिए उपहार बनें पर विस्तार से प्रकाश डाला. निवर्तमान सचिव राजीव बनर्जी ने 2014-15 के वार्षिक रिपोर्ट पेश की. 2015-16 के लिए लिये जा रहे सेवा कार्यों की योजना बतायी. नये अध्यक्ष एनके सिंह ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही.विशिष्ट कार्यों का मिला सम्मानसमारोह के दौरान विशिष्ट कार्यों के लिए एनवी राजू को सक्रियता के लिए, रूप कुमार को रोटेरियन ऑफ इयर अवार्ड से सम्मानित किया. निवर्तमान निदेशक मंडल के सभी सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष ने सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र कुमार सर्राफ ने किया. मौके पर बांका रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुजीत तिवारी, कमल मोहन ठाकुर, सत्यजीत सहाय, केके पांडेय, विनोद जैन, निरुपम कांति पाल, संजय घोष आदि उपस्थित थे.