नदी बना प्राइवेट व सरकारी बस स्टैंड
– मॉनसून की तेज बारिश से रविवार को प्राइवेट व सरकारी बस स्टैंड नदी बन गया. प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों को पानी से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. सरकारी बस स्टैंड के भवन से पानी टपक रहा था. हर दिन हजारों यात्री दोनों स्टैंड से बस पकड़ते हैं,लेकिन सुविधा के नाम कही […]
– मॉनसून की तेज बारिश से रविवार को प्राइवेट व सरकारी बस स्टैंड नदी बन गया. प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों को पानी से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. सरकारी बस स्टैंड के भवन से पानी टपक रहा था. हर दिन हजारों यात्री दोनों स्टैंड से बस पकड़ते हैं,लेकिन सुविधा के नाम कही कुछ नहीं है. हर दिन दोनों जगहों से देवघर,रांची,धनबाद, कटिहार,पूर्णिया आदि रूट की बस चलती है. लाखों रुपये की आमदनी होती है, लेकिन पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है.