भोलानाथ पुल देख भड़के चौबे, इंजीनियर को पिलायी डांट

भागलपुर: भोला नाथ पुल का निरीक्षण रविवार को बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने किया. उन्होंने पुल की स्थिति देख नाराजगी व्यक्त की और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को डांट पिलाते हुए कहा कि यहां की स्थिति को देखें. उन्होंने कहा कि पुल के नीचे की जमीन पर जैसे-तैसे मिट्टी भर कर सीमेंट से प्लास्टर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:18 AM
भागलपुर: भोला नाथ पुल का निरीक्षण रविवार को बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने किया. उन्होंने पुल की स्थिति देख नाराजगी व्यक्त की और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को डांट पिलाते हुए कहा कि यहां की स्थिति को देखें. उन्होंने कहा कि पुल के नीचे की जमीन पर जैसे-तैसे मिट्टी भर कर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया गया है.

वहां न जेसीबी से काम किया गया न ही रोलर चलाया गया. ऐसे में यहां की स्थिति जल्द ही खराब हो जायेगी और आम लोगों को परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि यहां किसी भी तरह का बेस नहीं बनाया गया है और लोगों के आवाजाही के लिए खोल दिया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, प्रदीप जैन, अरुण सिंह, शिव शंकर चौबे समेत अन्य मौजूद थे.

पुल व सड़क के बीच की स्थिति यथावत : पथ निर्माण विभाग
पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने कहा कि भोलानाथ पुल के नीचे जो सड़क बनी है, उसकी ऊंचाई पहले की तरह है. एक मिली मीटर इधर-उधर नहीं है. सड़क और पुल के बीच का गेपिंग 2.3 मीटर है. सड़क का निर्माण कार्य से पहले नापी करायी गयी थी, उसी नाप पर सड़क का निर्माण कार्य हुआ है. इंजीनियर ने बताया कि भोलानाथ पुल के नीचे जाम लगने का मुख्य कारण यह था कि जहां पुल की सीमा खत्म होती है, वहीं से ऊंची सड़क शुरू हो जाती थी. इस बार पुल के दोनों ओर 15-15 मीटर का स्लोपिंग बनाया गया है, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी.

Next Article

Exit mobile version