कई ट्रांसफॉर्मरों का उड़ा फ्यूज, अंधेरे में शहर
भागलपुर: रविवार देर शाम को हुई तेज बारिश में सौ से ज्यादा ट्रांसफॉर्मरों का एलटी और एचटी फ्यूज उड़ गया, जिससे शहर अंधेरे डूबा गया. यह स्थिति देर रात तक बनी रही. फ्यूज बनाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन कम पड़ गये. अंधेरे में डूबे मुहल्ले से इंजीनियरों को लगातार फोन आता रहा, […]
भागलपुर: रविवार देर शाम को हुई तेज बारिश में सौ से ज्यादा ट्रांसफॉर्मरों का एलटी और एचटी फ्यूज उड़ गया, जिससे शहर अंधेरे डूबा गया. यह स्थिति देर रात तक बनी रही. फ्यूज बनाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के लाइन मैन कम पड़ गये. अंधेरे में डूबे मुहल्ले से इंजीनियरों को लगातार फोन आता रहा, लेकिन उनकी ओर से कोई रिस्पांस नहीं लिया गया. एक ही लाइन मैन की गैंग बारी-बारी से फ्यूज बनाया इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी. इस बीच बिजली रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार अन्य जगहों की अपेक्षा भीखनपुर, घंटा घर, खलीफाबाग, नयाबाजार, बरारी, चंपानगर और नाथनगर फीडर के सप्लाई ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बाद में बना और बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है. इस दौरान सबौर ग्रिड को 70 मेगावाट बिजली मिल रही थी, लेकिन खपत 55 मेगावाट तक ही हो सकी.
कभी भी फूट सका है लोगों का गुस्सा
वारसलीगंज मोड़ पर स्थापित ट्रांसफॉर्मर का दिन में चार बार फ्यूज उड़ता है, जिससे बिजली रहते लोगों को नहीं मिल रही है. उपभोक्ताओं की ओर से रोजाना उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन फ्रेंचाइजी कंपनी नजरअंदाज कर रही है. कभी भी लोगों का गुस्सा फूट सकता है.
इंजीनियर के कहने पर भी लाइन मैन ने नहीं बनाया फ्यूज
मिरजानहाट रोड में वारसलीगंज मोड़ पर स्थापित ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज शनिवार रात आठ बजे उड़ा. लोगों ने न केवल कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करायी, बल्कि इंजीनियर निकेश कुमार से भी कहा. उन्होंने बात को अनसुनी कर दी गयी. पूरी रात आधा से अधिक वारसलीगंज मुहल्ले में बिजली बंद रही. रविवार सुबह फिर से जब इंजीनियर को फोन किया गया, तो उन्होंने लाइन मैन को फ्यूज बनाने कहा, तो उनका जवाब था कि सुबह 11 से पहले किसी कीमत पर फ्यूज नहीं बन सकेगा. अंतत: लोगों ने इसकी शिकायत फ्रेंचाइजी कंपनी के उच्चाधिकारी से की, तो सुबह नौ बजे फ्यूज बना. इसके बाद शाम में हुई बारिश में फिर से फ्यूज उड़ा और मुहल्ला अंधेरे में डूब गया.
तीन घंटे ब्रेक डाउन पर रहा सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र
सबौर ग्रिड से सेंट्रल जेल जाने वाली आपूर्ति लाइन शनिवार दोपहर 12 बजे गड़बड़ा गयी, जिससे तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे जुड़े जेल रोड, तिलकामांझी आदि क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई. कांट्रोल रूम से सूचना मिलने पर भी इंजीनियर और लाइन मैन समय से आपूर्ति लाइन को दुरुस्त नहीं करने पहुंचे, जिससे उक्त इलाके में समय से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. दोपहर लगभग तीन बजे तक आपूर्ति बहाल हुई, तो लोगों को गरमी से राहत मिली.