दो हजार छात्रों का टीआर टीएमबीयू से गायब

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में वर्ष 1990 व 2000 के दशक की बिगड़ी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी है. तकरीबन 2000 छात्रों का टीआर (टेबलेटिंग रजिस्टर) गायब हो गया है. परीक्षा विभाग के कर्मचारी पिछले 10 दिनों से चार टीआर ढूंढ़ रहे हैं. सभी टीआर वर्ष 1990 व 2000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:19 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में वर्ष 1990 व 2000 के दशक की बिगड़ी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी है. तकरीबन 2000 छात्रों का टीआर (टेबलेटिंग रजिस्टर) गायब हो गया है. परीक्षा विभाग के कर्मचारी पिछले 10 दिनों से चार टीआर ढूंढ़ रहे हैं. सभी टीआर वर्ष 1990 व 2000 के दशक के अलग-अलग वर्षो का बताया जाता है. एक टीआर में उस समय लगभग 500 छात्रों का रिजल्ट शामिल किया जाता था. टेबलेटिंग रजिस्टर में छात्रों का रिजल्ट का विषयवार रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन नंबर व नाम होता है. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के बाद टेबलेटर द्वारा टीआर तैयार किया जाता है. इसके बाद छात्रों को रिजल्ट दिया जाता है.
टीआर की महत्ता यह है कि इसके गायब हो जाने पर उससे जुड़े कभी किसी छात्र के प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हो सकती और प्रमाणपत्र खोने की स्थिति में दोबारा प्रमाणपत्र निर्गत करना मुश्किल हो जायेगा.
तोमर का टीआर भी नहीं मिला : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के पार्ट थ्री का टीआर विश्वविद्यालय में पिछले महीने हुई जांच के दौरान नहीं मिल पाया था. आखिर में विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान से विश्वविद्यालय द्वारा उसकी कॉपी मंगा कर दिल्ली पुलिस को सौंपी गयी थी, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराया गया टीआर संदिग्ध है.
टीएमबीयू में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य अभी चल ही रहा है. विश्वविद्यालय को जैसे भी हो, सत्यापन कर देना ही है.
टीएन विश्वास, डीएसपी, विजिलेंस
ऐसे हुआ खुलासा
पिछले करीब एक महीने से हाइकोर्ट के आदेश पर नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में सत्यापन का काम चल रहा है. भागलपुर के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चार शिक्षकों के अलग-अलग वर्षो के टीआर नहीं मिल रहे हैं. परीक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग को कहा है कि अगर टीआर नहीं मिले, तो उसकी कॉलेज भेजी गयी कॉपी मंगा कर सर्टिफिकेट की जांच करायी जायेगी.
परीक्षा विभाग से टीआर गायब होने की सूचना तो नहीं है, लेकिन इसके लिये परीक्षा नियंत्रक से जानकारी ली जायेगी. अगर ऐसा है, तो टीआर खोजने के लिए कहा जायेगा.
प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू
चार शिक्षकों का अलग-अलग टीआर नहीं मिल रहा है. लेकिन इसकी गहनता से खोज करवा रहे हैं. उम्मीद है मिल जायेगा.
डॉ अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू

Next Article

Exit mobile version