पांच माह से नियोजित शिक्षकों को मानदेय नहीं

शिक्षक संघ ने मानदेय भुगतान को लेकर आमरण अनशन करने का लिया निर्णयप्रतिनिधि, अररियारमजान जैसे पवित्र महीने में लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण नियोजित शिक्षक परेशान हैं. करीब पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से इन शिक्षकों को समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मानदेय भुगतान नहीं होने से नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:04 PM

शिक्षक संघ ने मानदेय भुगतान को लेकर आमरण अनशन करने का लिया निर्णयप्रतिनिधि, अररियारमजान जैसे पवित्र महीने में लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण नियोजित शिक्षक परेशान हैं. करीब पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से इन शिक्षकों को समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मानदेय भुगतान नहीं होने से नाराज शिक्षक अब आंदोलन के मूड में है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को एक ज्ञापन सौंप कर पांच माह के लंबित मानदेय का भुगतान ईद से पूर्व करने की मांग की है. इसमें कहा गया है कि अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक उग्र आंदोलन करंेगे. डीइओ को ज्ञापन सौंपने से पूर्व शिक्षक संघ ने एक बैठक आयोजित कर तीन बिंदुओं का प्रस्ताव पारित किया. इसमें बिहार सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा करने में हो रही देरी पर भी विरोध जताया गया. डीइओ को ज्ञापन सौंपने वाले शिष्ठ मंडल में जिला संयोजक अकमल हुसैन, विमलेंदु झा, शाहीद हुसैन, नवीन ठाकुर, राकेश कुमार, महबूब आलम, मीरा कुमारी, राजेश रोशन आदि शिक्षक शामिल थे. वहीं दूसरी ओर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने डीएम को पत्र देकर नियोजित शिक्षकों को पांच माह से मानदेय भुगतान नहीं होने की जानकारी दी है व कहा है कि मानदेय भुगतान के अभाव में शिक्षकों को परेशानी हो रही है. रमजान का महीना चल रहा है. सामने ईद पर्व है. संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि लंबित मानदेय भुगतान को लेकर शिक्षक संघ ने आठ जुलाई से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version