जिला को मिले 264 पुलिस जवान
संवाददाता भागलपुर : जिला पुलिस बल को मुख्यालय से 264 जवान मिले हैं. विभिन्न जिलों के पुलिस अभ्यर्थी सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचने लगे हंै. 30 जुलाई तक पुलिस केंद्र पर उपस्थिति दर्ज करानी है. इसके उपरांत उन जवानों को योगदान लेकर अलग -अलग कार्यों में लगाया जायेगा. वर्तमान में लगभग 1250 पुलिस जवान है. […]
संवाददाता भागलपुर : जिला पुलिस बल को मुख्यालय से 264 जवान मिले हैं. विभिन्न जिलों के पुलिस अभ्यर्थी सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचने लगे हंै. 30 जुलाई तक पुलिस केंद्र पर उपस्थिति दर्ज करानी है. इसके उपरांत उन जवानों को योगदान लेकर अलग -अलग कार्यों में लगाया जायेगा. वर्तमान में लगभग 1250 पुलिस जवान है. नये जवान के योगदान देने के बाद भागलपुर पुलिस जिले में जवानों की संख्या लगभग 1500 हो जायेगी.