नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण
भागलपुर. अलीगंज मोहल्ले में लाल व दूषित पानी आने को लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएम डॉ यादव ने कहा कि अलीगंज मोहल्ले से सूचना प्राप्त हो रही है कि दूषित पानी में खून मिला हुआ है, जिसके कारण इसका रंग लाल हो गया है. […]
भागलपुर. अलीगंज मोहल्ले में लाल व दूषित पानी आने को लेकर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएम डॉ यादव ने कहा कि अलीगंज मोहल्ले से सूचना प्राप्त हो रही है कि दूषित पानी में खून मिला हुआ है, जिसके कारण इसका रंग लाल हो गया है. सांप्रदायिक दृष्टिकोण से यह अत्यंत संवेदनशील विषय है. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला सांप्रदायिक रूप से अत्यंत संवेदनशील रहा है. इसके बावजूद इस तरह की घटना होना नगर निगम की अत्यंत लापरवाही को दर्शाता है. डीएम ने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर नगर आयुक्त को अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है.