9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप में भाग लेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

भागलपुर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिले के नवचयनित सभी प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक (बीआरसीसी) व संकूल संसाधन केंद्र समन्वयक (सीआरसीसी) की तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार संपन्न हो गयी. कार्यशाला का संचालन प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपाड़ा व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया के प्राचार्य के साथ राज्यस्तरीय कार्यशाला में शामिल हो चुके […]

भागलपुर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिले के नवचयनित सभी प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक (बीआरसीसी) व संकूल संसाधन केंद्र समन्वयक (सीआरसीसी) की तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार संपन्न हो गयी.

कार्यशाला का संचालन प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपाड़ा व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया के प्राचार्य के साथ राज्यस्तरीय कार्यशाला में शामिल हो चुके बीआरसीसी व सीआरसीसी के द्वारा किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों की गुणवत्ता के आधार पर चयन व वर्गीकरण करना है.

इसके लिए प्रतिभागियों को छात्रों की जांच के लिए जांच पत्रक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. तैयार जांच पत्रक के द्वारा सभी विद्यालय में विशेष प्रशिक्षण के लायक बच्चों की पहचान करनी है. इन चिह्न्ति बच्चों के लिए गरमी छुट्टी में समर कैंप का आयोजन होगा. कार्यशाला के समापन के दौरान डायट के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने प्रतिभागियों की आशंकाओं को दूर किया. उन्हें विशेष शिक्षण तकनीक से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें