धूमधाम से दलाई लामा का जन्म दिन मनाया
संवाददाता,भागलपुरभारत तिब्बत मैत्री संघ की ओर से सोमवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में दलाई लामा का जन्म दिन मनाया गया. इसी दौरान उनके विचारों और कृत्यों पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता उमा घोष ने की. संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि दलाई लामा तिब्बत के धर्म गुरु और […]
संवाददाता,भागलपुरभारत तिब्बत मैत्री संघ की ओर से सोमवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में दलाई लामा का जन्म दिन मनाया गया. इसी दौरान उनके विचारों और कृत्यों पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता उमा घोष ने की. संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि दलाई लामा तिब्बत के धर्म गुरु और राष्ट्राध्यक्ष रहे हैं, लेकिन उनके विचार सत्य और अहिंसा व नैतिकता को प्रतिस्थापित करता रहा है. लोटस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि दलाई लामा और पंडित जवाहर लाल नेहरू के विचार समान थे, जो भारत-तिब्बत मैत्री के सतत प्रयत्नशील रहे. प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि दलाई लामा बौद्ध धर्म के प्रबल समर्थक थे. बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. डॉ जयंत जलद ने कहा कि दलाई लामा तिब्बत में गांधी की तरह माने जाते हैं. उन्हें तिब्बत में गांधी माना गया है. गौतम सुमन ने भी विचार व्यक्त किया. इस मौके पर वासुदेव भाई, संजय कुमार, डॉ फारूक अली, रजनीश कुमार, जुनीश कुमार, अभिषेक, सूरज, तपेश्वर, अनिकेत राज, डॉ ब्रजभूषण शर्मा आदि उपस्थित थे.