मतदान आज, तैयारी पूरी

कहलगांव. अनुमंडल के एमएलसी चुनाव में सन्हौला में 277, पीरपैंती में 453, कहलगांव में 477 मतदाता हैं. मतदान मंगलवार सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न चार बजे तक अनुमंडल के तीनों मतदान केंद्रों पर होगा. अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात ने बताया कि तीनों केंद्र मिला कर एक जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:04 PM

कहलगांव. अनुमंडल के एमएलसी चुनाव में सन्हौला में 277, पीरपैंती में 453, कहलगांव में 477 मतदाता हैं. मतदान मंगलवार सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न चार बजे तक अनुमंडल के तीनों मतदान केंद्रों पर होगा. अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात ने बताया कि तीनों केंद्र मिला कर एक जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी तथा डिजिटल कैमरे के साथ मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोमवार अपराह्न चार बजे से मतदान समाप्ति तक ड्राय डे घोषित किया गया है. शराब आदि की बिक्री एवं वितरण पूर्णत: प्रतिबंधित है. मतदान केंद्रों के आसपास धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version