माारपीट में जख्मी का इलाज के दौरान मौत
कहलगांव. रासलपुर थाना अंतर्गत खोजा धनौरा गांव में रविवार की संध्या छह बजे लक्ष्मण चौधरी के पुत्र व राजन चौधरी के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी. मारपीट छुड़ाने लक्ष्मण चौधरी, सुखदेव चौधरी गये. राजन चौधरी लक्ष्मण चौधरी को गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. मारपीट में लक्ष्मण चौधरी व सुखदेव चौधरी जख्मी […]
कहलगांव. रासलपुर थाना अंतर्गत खोजा धनौरा गांव में रविवार की संध्या छह बजे लक्ष्मण चौधरी के पुत्र व राजन चौधरी के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी. मारपीट छुड़ाने लक्ष्मण चौधरी, सुखदेव चौधरी गये. राजन चौधरी लक्ष्मण चौधरी को गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. मारपीट में लक्ष्मण चौधरी व सुखदेव चौधरी जख्मी हो गये. दोनों का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से जख्मी लक्ष्मण चौधरी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर में इलाजरत लक्ष्मी चौधरी की देर शाम रविवार को मौत हो गयी. रसलपुर थाना में सुखदेव चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी ने राजन चौधरी, अनिल चौधरी, दिलीप चौधरी, घनश्याम चौधरी पर गाली-गलौज व जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है.