आंसरशीट चाहिए, तो एक माह के भीतर करें आवेदन

-परीक्षा बोर्ड ने लिये तीन निर्णय, छात्रों को रहना होगा अलर्टवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वर्षों से रिजल्ट पेंडिंग, रिजल्ट में गड़बड़ी आदि मामले की परेशानी झेल चुका वर्तमान विवि प्रशासन ने कुछ नये नियमों को लागू कर दिया है. पूर्व में रही उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा बोर्ड ने तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:04 PM

-परीक्षा बोर्ड ने लिये तीन निर्णय, छात्रों को रहना होगा अलर्टवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वर्षों से रिजल्ट पेंडिंग, रिजल्ट में गड़बड़ी आदि मामले की परेशानी झेल चुका वर्तमान विवि प्रशासन ने कुछ नये नियमों को लागू कर दिया है. पूर्व में रही उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा बोर्ड ने तीन निर्णय लिया है. इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी. इसका लागू हो जाना छात्रों के लिए बेहतर माना जा रहा है और विवि की परेशानी भी दूर होने की बात मानी जा रही है.पहला निर्णयप्रीपीएचडी परीक्षा को छोड़ कर अन्य सभी परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन के 30 दिनों के अंदर 200 रुपये निर्धारित शुल्क जमा करने पर छात्र-छात्राओं को मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की छाया प्रति उपलब्ध करायी जायेगी. उत्तरपुस्तिका की छाया प्रति मूल्यांकन केंद्र से प्राप्त होगा. दूसरा निर्णयपरीक्षा प्रकाशन के चार सप्ताह के बाद किसी भी परिस्थिति में अंकों के पुनर्योग (रीटोटलिंग) के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. छात्रों को चार सप्ताह के अंदर अंदर विश्वविद्यालय में आवेदन करना होगा. इसके बाद उन्हें पुनर्योग कर निदान कर दिया जायेगा.तीसरा निर्णयपरीक्षा 2014 से परीक्षाफल प्रकाशन के तीन माह के बाद किसी भी परिस्थिति में पेंडिंग रिजल्ट के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद अगर किसी छात्र का रिजल्ट किसी वजह से पेंडिंग हो गया है, तो उक्त निर्धारित समय के अंदर आवेदन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version