प्रखंड में वर्षा से धान की खेती करने वाले हर्षित

पीरपैंती. पिछले दो दिनों से प्रखंड में हो रही भारी वर्षा से धान उत्पादकों में हर्ष है. हालांकि अभी धान के बिचड़े तैयार नहीं होने से रोपनी प्रारंभ नहीं हो सकी है. परंपरागत खेती करने वाले किसानों ने सरना धान का बिचड़ा डाला है, लेकिन अभी वह रोपनी करने के लायक नहीं हुआ है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:04 PM

पीरपैंती. पिछले दो दिनों से प्रखंड में हो रही भारी वर्षा से धान उत्पादकों में हर्ष है. हालांकि अभी धान के बिचड़े तैयार नहीं होने से रोपनी प्रारंभ नहीं हो सकी है. परंपरागत खेती करने वाले किसानों ने सरना धान का बिचड़ा डाला है, लेकिन अभी वह रोपनी करने के लायक नहीं हुआ है. हालांकि वर्षा इतनी अधिक हुई कि धन रोपनी हो जाती. उधर डंकल धान की खेती करने वाले किसानों ने तीन चार दिन पूर्व ही बिचड़ा गिराया है. कम से कम 12 दिनों के बाद ही एसआरआइ विधि से या जीरो टिलेज विधि से धन रोपनी करेंगे. इस बीच किसान सलाहकारों की हड़ताल खत्म होने पर सोमवार को उनलोगों ने योगदान दिया. किसान सलाहकारों की उपस्थिति पर धान बीज खरीदने वाले काफी किसान प्रखंड कार्यालय पहंुचे. किसानों को आशंका है कि कहीं रोपनी के ठीक पहले वर्षा का अभाव न हो जाये. जनसंघ के संस्थापक की मनाई जयंतीपीरपैंती. प्रखंड के संुदरपुर में भाजपा नेताओं ने जनसंघ के संस्थापक व पहले अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर मिलन सिंह, सत्य नारायण ओझा, गुड्डू झा, अभय सिंह, राधे वर्णवाल, श्रवण सिंह आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version