सीओ पर प्रपत्र क गठित
नवगछिया. रंगरा चौक प्रखंड के पूर्व सीओ मो नौशाद आलम पर नवगछिया डीसीएलआर संजीव कुमार ने प्रपत्र क गठित किया है. डीसीएलआर संजीव कुमार ने बताया की 2014 में आये आपदा नेपाल द्वारा पानी छोड़ने पर लो लैंड में बसे लोगों को शिविर में लाने व राहत सामग्री के रूप में चूड़ा व गुड़ का […]
नवगछिया. रंगरा चौक प्रखंड के पूर्व सीओ मो नौशाद आलम पर नवगछिया डीसीएलआर संजीव कुमार ने प्रपत्र क गठित किया है. डीसीएलआर संजीव कुमार ने बताया की 2014 में आये आपदा नेपाल द्वारा पानी छोड़ने पर लो लैंड में बसे लोगों को शिविर में लाने व राहत सामग्री के रूप में चूड़ा व गुड़ का वितरण करना था. डीसीएलआर ने बताया कि राहत वितरण के लिए मेसर्स दिनेश कुमार व संजीव कुमार को 14 लाख रुपये का भुगतान करना था, बिना डीसी बिल के भुगतान नही किया जा सकता है. अंचलाधिकारी द्वारा राशि की निकासी नहीं करने से पैसा वापस हो गया और व्यवसायी को पैसा नही मिल सका. इस मामले को लेकर व्यवसाइयांे ने कोट में रिट पिटिसन फाईल कर सरकार को पाटी बनाया है. इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी पर प्रपत्र क गठित किया गया है.