श्रेय लेने की बजाय करें काम

संवाददाता,भागलपुरअंग उत्थानांदोलन समिति की ओर से सोमवार को इशाकचक में कार्यकारिणी सभा हुई. अध्यक्ष गौतम सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंग और अंगिका को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक पहल की है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोग अंगिका अकादमी के गठन का श्रेय लेने में लगे हुए हैं . यदि वही लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 12:06 AM

संवाददाता,भागलपुरअंग उत्थानांदोलन समिति की ओर से सोमवार को इशाकचक में कार्यकारिणी सभा हुई. अध्यक्ष गौतम सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंग और अंगिका को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक पहल की है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोग अंगिका अकादमी के गठन का श्रेय लेने में लगे हुए हैं . यदि वही लोग एकजुट होकर अंगिका व अंग के लिए कार्य करेंगे तो क्षेत्र की सूरत जरूर बदलेगी. सभा में महासचिव जयंत जलद, महेंद्र मयंक, धीरज पंडित, योगेंद्र पाल, बच्चू चौधरी अकेला, महेंद्र निशाकर, प्रीतम विश्वकर्मा, मुदित नारायण झा, केशव रंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version