मेरी भी हो सकती है हत्या : बीमा

भागलपुर: रुपौली (पूर्णिया) की जदयू विधायक बीमा भारती बीमा भारती ने कहा है कि संतोष की हत्या के बाद राजनीति षड्यंत्र के तहत उनकी भी हत्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैं 15 वर्षो से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा कर रही हूं. शुरुआत से लेकर अब तक संतोष के कारण ही मैंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

भागलपुर: रुपौली (पूर्णिया) की जदयू विधायक बीमा भारती बीमा भारती ने कहा है कि संतोष की हत्या के बाद राजनीति षड्यंत्र के तहत उनकी भी हत्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैं 15 वर्षो से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा कर रही हूं. शुरुआत से लेकर अब तक संतोष के कारण ही मैंने यह मुकाम हासिल किया.

जनता में मेरी लोकप्रियता से घबरा कर विरोधियों ने बड़ी रणनीति बना कर संतोष की हत्या कर दी. मुझे आशंका है कि फिर एक बार राजनीतिक चाल चली जायेगी, जिसमें मेरी भी हत्या हो सकती है. बीमा भारती ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बताया कि चार माह पहले जदयू प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में संतोष और बब्बू झा के बीच विवाद हुआ था, जो संतोष की हत्या का कारण बना.

इससे पूर्व विधायक बीमा भारती के पीए संतोष कुमार का कथित कंकाल विशेष जांच के लिए शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. विशेष जांच के उपरांत कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए हैदराबाद या कोलकाता भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

लेकिन इससे पहले न्यायालय से पुलिस अनुमति मांगेगी. इस बीच विधायक बीमा भारती ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अर्जुन सिंह से अनुरोध किया कि जांच रिपोर्ट में दूध का दूध व पानी का पानी कर दें. इस मामले में जो भी उचित रिपोर्ट हो वह प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है. इस पर प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि जो भी जांच रिपोर्ट आयेगी, वह सौ फीसदी सही होगी.

Next Article

Exit mobile version