बाल सुधार गृह आदि जगहों पर भी टीम जांच कर रही है. झारखंड से लगभग 400 बच्चे लापता हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है. सीआइडी व अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड की संयुक्त रूप से ऑपरेशन मुस्कान में शामिल है.
Advertisement
झारखंड पुलिस पहुंची भागलपुर
भागलपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत झारखंड पुलिस भागलपुर पहुंची है. छह सदस्य टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर जगत कुमार राम कर रहे है. टीम शहर के होटल, ढाबा, मोटर साइकिल गैराज, ईट भट्ठा आदि जगहों की झारखंड से लापता हुए बच्चों की खोजबीन कर रही है. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि झारखंड से गुमशुदा हुए […]
भागलपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत झारखंड पुलिस भागलपुर पहुंची है. छह सदस्य टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर जगत कुमार राम कर रहे है. टीम शहर के होटल, ढाबा, मोटर साइकिल गैराज, ईट भट्ठा आदि जगहों की झारखंड से लापता हुए बच्चों की खोजबीन कर रही है. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि झारखंड से गुमशुदा हुए बच्चों को खोजने के लिए पुलिस टीम भागलपुर जिला आयी है. जांच के दौरान अनाथालय नाथनगर में लोहरदगा झारखंड का एक गुमशुदा बच्च मिला है.
क्या है ऑपरेशन मुस्कान
ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता व गुमशुदा बच्चों की खोजबीन की जा रही है. बच्च मिलने पर बच्चे को वापस राज्य ले जाना और उसे सके परिजन से मिलाना है. यह केंद्र सरकार की योजना है. देश के कई राज्यों में ऑपरेशन मुस्कान, ऑपरेशन स्माइल आदि चलाया जा रहा है, ताकि उस राज्य के गायब हुए बच्चे को दूसरे राज्य में जाकर खोज खबर लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement