22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव : जिला में 93 प्रतिशत वोटिंग

फोटो – मनोज – नगर निगम के बूथ पर हुआ 100 फीसदी मतदान, पार्षदों के अलावा दो विधायक, एक रास सांसद व एक एमएलसी ने भी किया मतदान वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पूरे जिला से कहीं भी कोई […]

फोटो – मनोज – नगर निगम के बूथ पर हुआ 100 फीसदी मतदान, पार्षदों के अलावा दो विधायक, एक रास सांसद व एक एमएलसी ने भी किया मतदान वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पूरे जिला से कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान में त्रिस्तरीय पंचायत व अन्य जन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और जिला में कुल मिला कर करीब 93 प्रतिशत वोट पड़े. भागलपुर नगर निगम में बनाये गये बूथ पर 100 फीसदी वोटिंग हुई. यहां सभी 51 वार्ड पार्षदों के अलावा राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, नगर विधायक अजीत शर्मा, सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय, कोसी-स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी डॉ एनके यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी बूथों से वेबकास्टिंग करायी गयी. हालांकि शुरुआत में नगर निगम सहित कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग में नेटवर्क के कारण परेशानी आ रही थी. मतदान के दौरान प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव व सदर एसडीओ कुमार अनुज विभिन्न बूथों पर लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे. अपराह्न चार बजे मतदान समाप्ति के बाद सभी मतपेटिकाओं को सील कर बरारी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाये गये वज्रगृह में रखवाया गया. वज्रगृह की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. यहां पुलिस बल की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. 10 जुलाई को यहीं पर मतगणना भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें