मतदान को लेकर सुबह आठ बजे से लगी रही गहमागहमी
– एक पार्षद दूसरे पार्षद से पूछ रहे थे कि भाय केकरा देल्है वोट – महिला पार्षद एक साथ गयी वोट देने- पहला वोट विधान पार्षद डॉ एनके यादव तो अंतिम वोट पार्षद रिजवाना खातुन ने दिया- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : विधान परिषद मतदान को लेकर सुबह आठ बजे से ही निगम के हॉल में बने […]
– एक पार्षद दूसरे पार्षद से पूछ रहे थे कि भाय केकरा देल्है वोट – महिला पार्षद एक साथ गयी वोट देने- पहला वोट विधान पार्षद डॉ एनके यादव तो अंतिम वोट पार्षद रिजवाना खातुन ने दिया- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : विधान परिषद मतदान को लेकर सुबह आठ बजे से ही निगम के हॉल में बने मतदान केंद्र संख्या 23 पर मतदान अधिकारी ने पूरी तैयारी कर ली थी. कोतवाली के जेएसआइ विजय चंद्र शर्मा के नेतृत्व में बल की तैनाती की गयी थी. आठ बजे से ही निगम परिसर के बाहर चाय की दुकान पर विभिन्न पार्टी के सदस्य पहुंच चुके थे. करीब साढ़े नौ बजे विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने पहला वोट डाला. उसके बाद डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने वोट डाला. महिला पार्षद एक साथ वोट देने गयी. वोट देकर निकले पार्षद एक दूसरे पार्षद से पूछते नजर आये हे भाय, केकरा वोट देल्हौ,हय बात कैने बतैइय.कुछ पार्षद तो वोट देने के बाद मेयर कार्यालय में चले गये. विधि-व्यवस्था की जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय कालेश्वर पासवान भी निगम पहुंचे थे. इस बार विधान परिषद चुनाव में मंगलवार को मतदान के दिन पार्षदों में एकजुटता का अभाव देखने को मिला.