सन्हौला में 94.58 प्रतिशत मतदान
सन्हौला. सन्हौला प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ पर शोर-शराबे के बीच संपन्न हुआ. सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदाताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ. यहां 94.58 प्रतिशत मतदान हुआ. 277 मतदाता में से 262 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को अंतिम समय तक भी लुभाने के प्रयास में […]
सन्हौला. सन्हौला प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ पर शोर-शराबे के बीच संपन्न हुआ. सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदाताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ. यहां 94.58 प्रतिशत मतदान हुआ. 277 मतदाता में से 262 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया. प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को अंतिम समय तक भी लुभाने के प्रयास में दिखे. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात था. पोलिंग एजेंट व पुलिस कर्मी में नोकझोंक, हंगामा दोपहर बाद करीब 1:10 बजे प्रत्याशी संजय कुमार के पोलिंग एजेंट सह भाकपा नेता सुदामा प्रसाद सिंह और सन्हौला थाना के अनि फुलेना कंुवर में नोकझोंक होने लगी. इसी दौरान थोड़ा हंगामा भी हुआ. पोलिंग एजेंट का कहना था कि पुलिस पदाधिकारी मतदान के दौरान अंदर झांक रहे थे. इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही थी. वहीं पुलिस पदाधिकारी का कहना था कि मतदान कक्ष के अंदर वह एक से अधिक मतदाताओं को जाने से रोक रहे थे.