अम्बाबाग में बनेगी सड़क, होगी पानी की निकासी की व्यवस्था
फोटो – मनोजसंवाददाता, भागलपुरनगर विधायक अजीत शर्मा मंगलवार को वार्ड-43 के अंबाबाग मुहल्ला पहुंचे और वहां के लोगों की समस्याएं जानी. वहां लोगों ने उनको वार्ड में सफाई की बदहाल स्थिति से रूबरू कराया और नाला, सड़क व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि वार्ड में कभी-कभार ही सफाई की […]
फोटो – मनोजसंवाददाता, भागलपुरनगर विधायक अजीत शर्मा मंगलवार को वार्ड-43 के अंबाबाग मुहल्ला पहुंचे और वहां के लोगों की समस्याएं जानी. वहां लोगों ने उनको वार्ड में सफाई की बदहाल स्थिति से रूबरू कराया और नाला, सड़क व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि वार्ड में कभी-कभार ही सफाई की जाती है. पेयजल के लिए मुहल्ले के लोग एक चापाकल पर निर्भर हैं. निगम को बार-बार शिकायत करने के बावजूद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. लोगों की मांग पर विधायक ने मुहल्ले में सड़क व नाला बनाने की बात कही. बता दें कि वार्ड 43 के लोगों ने पूर्व में विधायक के आवास पर उनसे मुलाकात की थी और आवेदन देकर अपनी समस्याएं बतायी थी. भ्रमण के दौरान विधायक के साथ डॉ अभय आनंद, अभिषेक चौबे आदि मौजूद थे.