नेशनल अवार्ड के लिए अच्छे सैंपल बनायें बुनकर

– वार्षिक बैठक में पूर्वी क्षेत्र, गुवाहाटी के निदेशक सुंदर लाल ने कहा – बुनकर सेवा केंद्र, बरारी में वर्षों बाद हुई वार्षिक बैठक – साल में दो बार होगी बैठक संवाददाता,भागलपुरभागलपुर में मेगा कलस्टर के लिए कार्य किया जा रहा है, उसे शीघ्र आगे बढ़ाया जायेगा.भागलपुर व बिहार के बुनकर नेशनल अवार्ड के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:05 PM

– वार्षिक बैठक में पूर्वी क्षेत्र, गुवाहाटी के निदेशक सुंदर लाल ने कहा – बुनकर सेवा केंद्र, बरारी में वर्षों बाद हुई वार्षिक बैठक – साल में दो बार होगी बैठक संवाददाता,भागलपुरभागलपुर में मेगा कलस्टर के लिए कार्य किया जा रहा है, उसे शीघ्र आगे बढ़ाया जायेगा.भागलपुर व बिहार के बुनकर नेशनल अवार्ड के लिए कपड़े के अच्छे सैंपल तैयार करें. उक्त बातें बुनकर सेवा केंद्र, पूर्वी क्षेत्र, गुवाहाटी के निदेशक सुंदर लाल ने मंगलवार को बुनकर सेवा केंद्र, बरारी स्थित कार्यालय में वार्षिक बैठक के दौरान कही. बैठक की अध्यक्षता सुंदर लाल कर रहे थे. बैठक का संचालन करते हुए बुनकर सेवा केंद्र, बरारी के उप निदेशक हीरा लाल ने कहा कि बुनकर सेवा केंद्र में वर्षों बाद वार्षिक बैठक हुई. अब बुनकरों के उत्थान की समीक्षा के लिए साल में दो बार बैठक होगी. बैठक में बुनकर सेवा केंद्र की ओर से 2014-15 में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बुनकरों के उत्थान के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जायेगा. मौके पर जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह, उद्योग विभाग के उप विकास पदाधिकारी(वस्त्र) राजेंद्र प्रसाद, एक्सपोर्टर मालू जैन, विनोद अग्रवाल, इबरार अंसारी, जावेद सालैह अंसारी, मास्टर ट्रेनर फारूक अली, ख्वाजा सुलतान, नरेश तांती, सलीमुद्दीन अंसारी समेत नेशनल अवार्ड प्राप्त विनर, डिजाइनर, हस्तकरघा विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version