कहलगांव में 95 प्रतिशत मतदान
कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल में 1207 मतदाताओं में से 1148 ने मताधिकार का प्रयोग किया. कहलगांव प्रखंड में 477 में 457, सन्हौला में 277 में 262 व पीरपैंती में 453 में 429 मत पड़े. अनुमंडल में 95 प्रतिशत मतदान हुआ. कहलगांव प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. शातिपूर्ण मतदान कराने के […]
कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल में 1207 मतदाताओं में से 1148 ने मताधिकार का प्रयोग किया. कहलगांव प्रखंड में 477 में 457, सन्हौला में 277 में 262 व पीरपैंती में 453 में 429 मत पड़े. अनुमंडल में 95 प्रतिशत मतदान हुआ. कहलगांव प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. शातिपूर्ण मतदान कराने के लिए रसलपुर, एनटीपीसी थाना के थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. सुबह करीब 10:30 बजे विधायक सदानंद सिंह ने वोट डाला. दोपहर बाद करीब एक बजे पीरपैंती के विधायक अमन कुमार पासवान ने मतदान किया. प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रखंड परिसर से बाहर नहर के समीप टेंट लगाया गया था. पुलिस निरीक्षक महफूज आलम पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.