शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न
गोपालपुर. प्रखंड में कुल 142 मतदाताओं में से 135 ने छह प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद कर दिये. मतदान को लेकर महिला प्रतिनिधियों में काफी उत्साह दिखा. 63 महिला मतदाताओं में से 62 ने वोट डाले. पचगछिया वार्ड नंबर-12 के 80 वर्षीय बुजुर्ग जाहिर अली ने भी मतदान किया. पीठासीन पदाधिकारी सबौर के बीडीओ […]
गोपालपुर. प्रखंड में कुल 142 मतदाताओं में से 135 ने छह प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद कर दिये. मतदान को लेकर महिला प्रतिनिधियों में काफी उत्साह दिखा. 63 महिला मतदाताओं में से 62 ने वोट डाले. पचगछिया वार्ड नंबर-12 के 80 वर्षीय बुजुर्ग जाहिर अली ने भी मतदान किया. पीठासीन पदाधिकारी सबौर के बीडीओ रघुनंदन राम थे. पीरपैंती के सीओ एवं वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु सिंह मतदान के दौरान बूथ पर डटे रहे. गोपालपुर के थानाध्यक्ष सुदीन राम दल-बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद थे. नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार, एसडीपीओ रामाशंकर, इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर आदि ने भी मतदान केंद्र पर पहंुच कर मतदान का जायजा लिया.