छह माह से चक्कर लगा रहा था जगन्नाथ

भागलपुर : एमटीएन घोष रोड, चंपानगर निवासी जगन्नाथ साव बिजली कनेक्शन लेने के लिए छह माह से बिजली ऑफिस का चक्कर लगे रहे थे. जून माह में कनेक्शन के लिए जगन्नाथ ने विभाग में आवेदन दिया था. लेकिन घूस की रकम नहीं मिलने के कारण उनकी फाइल दब गयी. आटा चक्की मील लगाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 3:06 AM

भागलपुर : एमटीएन घोष रोड, चंपानगर निवासी जगन्नाथ साव बिजली कनेक्शन लेने के लिए छह माह से बिजली ऑफिस का चक्कर लगे रहे थे. जून माह में कनेक्शन के लिए जगन्नाथ ने विभाग में आवेदन दिया था.

लेकिन घूस की रकम नहीं मिलने के कारण उनकी फाइल दब गयी. आटा चक्की मील लगाने के लिए जगन्नाथ कनेक्शन लेना चाह रहे थे, ताकि उनके बेरोजगार बेटे राकेश को कुछ रोजगार मिल सके.

कनेक्शन के लिए पहले सहायक विद्युत अभियंता श्रीकांत प्रसाद ने 40 हजार रुपये की मांग की. जगन्नाथ ने इतने पैसे देने में असमर्थता जतायी तो अधिकारियों ने उन्हें ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर कर दिया. अंतत: 30 अगस्त को जगन्नाथ ने 10 हजार रुपये बतौर घूस दे भी दिये. बाकी राशि बाद में देने की बात कही. इस पर भी बिजली अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा.

इसके बाद जगन्नाथ ने निगरानी विभाग को आवेदन लिख कर सारे घटना की जानकारी दी. निगरानी ने मामले को गंभीरता से लिया. आवेदन प्राप्ति के दस दिन बाद ही जेई को घूस लेते पकड़ लिया. जगन्नाथ साव के काफी आरजूमिन्नत के बाद बिजली अधिकारियों ने 40 हजार रुपये घूस में एक हजार कम भी किया.

कब क्या हुआ (24 सितंबर) जगन्नाथ साव ने निगरानी विभाग को आवेदन देकर बिजली अधिकारियों द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत की.

01 अक्तूबर : जगन्नाथ के आवेदन की निगरानी ने जांच की. जांच में मामला सही पाया गया.

03 अक्तूबर : निगरानी द्वारा जाल बिछाकर जेई को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ गया.

Next Article

Exit mobile version